अनुशासन और कानून का भी पाठ पढ़ाया जाए : एसपी

 एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने कहा कि छात्रों में आपराधिक प्रवृत्तियां बढ़ रही है। सोशल मीडिया पर हथियारों के फोटो डालकर हाईलाइट हो रहे है। इससे उनके बीच परेशानी पैदा हो जाती है। अनुशासनहीनता और वाहनों को नियमों से न चलाना इसके लिए केवल शिक्षक ही जागरूक कर सकते हैं। हर रोज इसका बच्चों को पाठ पढ़ाया जाए।
रविवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने इंटर और डिग्री कॉलेजों के प्राचार्य, प्रधानाचार्यों और संचालकों की बैठक ली। एसपी ने कहा कि छात्रों में बढ़ रही आपराधिक मानसिकता, आक्रामकता, सामाजिक अनुशासनहीनता, अवैध शस्त्रों के प्रदर्शन, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो वायरल करना, महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़, कमेंट पास करना, मोटर वाहन अधिनियम के नियमों पालन न करना, नशे की लत में पढ़कर घटनाएं करना जैसे अपराधों पर रोक लगाना जरूरी है। इसके लिए अभिभावकों के साथ ही शिक्षकों को भी छात्र-छात्राओं को जागरूक करना होगा।
उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के निदान के लिए हर रोज छात्रों को जागरूक किया जाए। अपराधों से होने वाले परेशानियों को बताया जाए। जिस प्रकार अलग-अलग विषयों की कक्षाएं चलाई जाती है, वहीं अनुशासन, अपराध और यातायात के नियमों के संबंध में छात्रों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक करें। बच्चों का व्यवहार बदलने में भी पहल करें। जो छात्र ज्यादा झगड़ालू लगे उसको अलग से बैठाकर उसका व्यवहार बदलने की कोशिश करे। गोष्ठी में करीब 60 प्राचार्य, प्रधानाचार्य और संचालक मौजूद रहें।