तितरोंदा गांव में रविवार को दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता की 1600 मीटर, 800 मीटर दौड़ में रवि व राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ डायरेक्टर मनोज कुमार ने धावकों को झंडी दिखा रवाना कर किया। प्रतियोगिता की 1600 मीटर दौड़ में रवि कुमार सरूरपुर कला प्रथम, मोहित कमाला ने द्वतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में राणा पुट्ठी, अमित भड़ाना चिरचिटा ने द्वतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि मनोज डायरेक्टर ने विजेता धावकों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सुशील कुमार, कपिल कुमार, मोनू, गफ्फार अली, आकाश, सोनू, कल्लू, गौरव आदि मौजूद रहे।
दौड़ प्रतियोगिता में रवि और राणा ने बाजी मारी