अमीनगर सराय। बड़ौत-सराय मार्ग पर कार पेड़ से टकरा गई। इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मुकारी गांव निवासी गौरव पुत्र अनिल और महबूब पुत्र इलियास अली गाड़ी से जौहड़ी गांव में बारात में गए थे। लौटते समय अमीनगर सराय मार्ग पर पूठड़ गांव स्थित गैस एजेंसी के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई। राहगिरों ने हादसे की सूचना परिजन और पुलिस को दी। घायल को सीएचसी पिलाना में भर्ती कराया।
कार पेड़ से टकराई, दो घायल