मेरठ-बागपत मार्ग पर बली गेट के समीप कार और थ्री व्हीलर की टक्कर हो गई, जिसमें चालक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को बागपत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बृहस्पतिवार की सुबह स्विफ्ट कार में सवार गाजियाबाद जनपद के इकला गांव निासी विनोद और मनोज मीतली से बागपत से मीतली में सामान लेकर जा रहे थे। वहीं डौला गांव निवासी थ्री व्हीलर चालक डौला गांव निवासी छोटे अपने गांव से बागपत जा रहे थे। जब वह बली गेट के पास पहुंचे तो आमने-सामने की टक्कर हो गई है। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। थ्री व्हीलर रोड के बीच में पलट गया। जिससे रोड पर जाम लग गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थ्री व्हीलहर चालक की हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है। टटीरी चौकी प्रभारी संजीव शर्मा ने मौके पर पहुंचकर रोड से आवागमन सुचारु कराया।
कार और थ्री व्हीलर की टक्कर से छह घायल