पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को सिखाया सबक,

आगरा में लॉकडाउन के पहले दिन बिना काम के घर से बाहर निकले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार तो नहीं किया लेकिन उन्हें सबक जरूर सिखाया। इसके लिए उनके हाथ में यह लिखा कागज दिया, मैं समाज का दुश्मन हूं... मैं बगैर काम के बाहर निकलूंगा। इन सभी लोगों के फोटो खींच लिए। ये फोटो मीडिया को जारी किए गए। ऐसे 50 से अधिक फोटो पुलिस ने खींचे। अगर मंगलवार से किसी ने इस तरह की गुस्ताखी की तो उसे जेल भी जाना पड़ सकता है।