सुरक्षा के दावे हजार, परीक्षार्थियों की मेहनत से भरी उत्तर पुस्तिकाएं रिक्शा और साइकिल पर ‘सवार’

पी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरा तंत्र लगा हुआ है। सीसी टीवी कैमरे, कंट्रोल रूम से लाइव निगरानी, परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र पर क्यूआर कोड और यहां तक की एसटीएफ भी नजर गड़ाए हुए है।

इन सबके बावजूद परीक्षार्थियों की मेहनत से भरी उत्तर पुस्तिकाओं को संकलन केंद्र पर पहुंचाया जाता है तो सुरक्षा के सारे नियम ताक पर रख दिए जाते है। कॉपियों को असुरक्षित ढंग से बस, रिक्शा, साइकिल, स्कूटी व बाइक से पहुंचाया जा रहा है। यह तरीका शिक्षा विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।