कोरोना ने चौपट किया कारोबार, आगरा में हर दिन 150 करोड़ का 'सन्नाटा

आगरा में कोरोना वायरस से कारोबार को बड़ा झटका लग सकता है। अलग-अलग ट्रेड में कोरोना के खौफ के कारण 40 से 70 फीसदी तक कारोबार प्रभावित था, लेकिन अगर लॉकडाउन अगर 31 मार्च तक बढ़ता है तो 1500 करोड़ रुपये का असर अकेले आगरा में ही होने का अनुमान है। 


हर दिन 150 करोड़ रुपये का लेन-देन चौपट हो रहा है। जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन के पहले ही दिन शहर में व्यापार बंद होने से 150 करोड़ का झटका लगा, लेकिन व्यापारी कोरोना वायरस से बचाव को इस नुकसान से ज्यादा महत्वपूर्ण मान रहे हैं।

कोरोना वायरस के तीसरे चरण में आने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के कारण रेल, हवाई उड़ान, बसें, बाजार, मेट्रो, अंतर्राज्यीय परिवहन बंद करने के कारण व्यापारियों को 25  मार्च तक बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा। 

अगर स्थिति सामान्य नहीं हुई और लॉकडाउन 31 तक बढ़ गया तो सराफा, इलेक्ट्रिकल्स, मोबाइल और मोबाइल एसेसरीज, जूता, पर्यटन, हस्तशिल्प व्यवसाय समेत कारोबार पर 31 मार्च तक करीब 1500 करोड़ रुपये का असर पड़ सकता है।